मासूम बच्चे ने किया ऐसा काम की कानपुर में गूंजा लखीमपुर खीरी का नाम।

विज्ञापन

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी: जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया जब ब्लॉक मितौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय चपरदहा संविलियन में कार्यरत सहायक अध्यापक अरविन्द शर्मा के पुत्र उत्कर्ष शर्मा ने 54वीं केंद्रीय विद्यालय रीजनल स्पोर्ट्स मीट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किए।
यह प्रतियोगिता कानपुर में आयोजित की गई थी, जहां उत्कर्ष ने डबल अंडर स्कीपिंग रोप इवेंट में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने लखीमपुर खीरी जिले का नाम पूरे क्षेत्र में रोशन कर दिया है।

सेब के पीछे छिपा सियासी तूफान – जानिए क्यों टूटा तुर्की से रिश्ता!

इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने उत्कर्ष शर्मा को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “ऐसे होनहार विद्यार्थी देश और समाज का भविष्य हैं। हमें गर्व है कि लखीमपुर जैसी ज़मीन से ऐसा टैलेंट उभर कर सामने आया है।” उत्कर्ष की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि जिले के शिक्षा जगत और युवाओं के लिए भी प्रेरणा है।

जंगल के बीच में सांप ने उगल दी मणि तो प्रकाशमय हो गया पूरा जंगल, ग्रामीणों ने कहा ऐसा नजारा अविश्वसनीय।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV