“अब UP पुलिस की वर्दी पहनेंगे पूर्व अग्निवीर! योगी सरकार का बड़ा धमाका”

विज्ञापन

लखनऊ। योगी सरकार ने पूर्व अग्निवीरों (Ex-Agniveers) को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी, अग्निशमन और कारागार विभाग की सीधी भर्ती में 20% पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। इस प्रस्ताव पर मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुहर लगा दी गई।

19 दिन तक सड़ती रही लाश, एम्बुलेंस ड्राइवर ने किया अंतिम संस्कार- सिस्टम पर उठे सवाल !!

क्या है अग्निवीर योजना?

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ‘अग्निपथ योजना’ देश के युवाओं को भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना में चार वर्षों की सेवा का अवसर देती है। इसके तहत युवाओं को अल्पकालिक सैन्य सेवा देकर राष्ट्र की सेवा और आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण दिया जाता है।

2026 से पहला बैच होगा सेवानिवृत्त

पहला अग्निवीर बैच वर्ष 2026 में सेवा से बाहर आएगा। इनमें से 25% अग्निवीरों को सेना में स्थायी नियुक्ति मिलेगी, जबकि शेष 75% अग्निवीरों को समाज में पुनः शामिल करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

अब बेटियों की शादी के लिए न लोन न उधार योगी सरकार देगी पूरा खर्च, आवेदन यहां से करें!!

UP पुलिस में मिलेगा आरक्षण

पूर्व अग्निवीरों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस आरक्षी, पीएसी, अग्निशमन और जेल विभाग की सीधी भर्ती में 4 वर्षों की सेवा पूर्ण करने वाले पूर्व अग्निवीरों को 20% पदों में आरक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही इन्हें भूतपूर्व सैनिकों की तरह अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट भी दी जाएगी।

क्या बोले अधिकारी?

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, “यह निर्णय न केवल पूर्व अग्निवीरों को सम्मान और स्थायित्व प्रदान करेगा, बल्कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी मज़बूती देगा।”

“Samsung का ये फोन कर रहा है सबको हैरान, वजह जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे!”

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV