रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। जनपद ने एक बार फिर अपनी पहल और संकल्प से पूरे देश का ध्यान अपनी और खींचा है। “हर गांव तालाब” अभियान के तहद जिले ने मात्र एक माह में सबसे अधिक सामुदायिक तालाबों का निर्माण कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान हासिल किया है।
इस उपलब्धि के पीछे डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार और डीसी मनरेगा सुशांत सिंह के बेहतर नेतृत्व और अच्छी कार्यशैली का परिणाम है। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण, भू-जल पुनर्भरण और पर्यावरणीय सुधार को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक तालाबों का निर्माण कराया गया।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने की मौके पर जांच
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने खुद जिले का दौरा कर तालाबों के निर्माण कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया। जमीनी सच्चाई और स्थानीय सहभागिता को देखते हुए टीम ने इस उपलब्धि को रिकॉर्ड के रूप में मान्यता दी। इस अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और सीडीओ अभिषेक कुमार को प्रशस्ति पत्र और रिकॉर्ड प्रमाण पत्र सौंपा गया।
जनसहभागिता और प्रशासन की साझी पहल
तालाब निर्माण में ग्राम पंचायतों, मनरेगा श्रमिकों और स्थानीय लोगों की अहम भागीदारी रही। यह रिकॉर्ड केवल निर्माण की संख्या तक सीमित नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक बेहतर कदम है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अफसरों में शुमार, आखिर कौन है आईपीएस संकल्प शर्मा?