महिला बनकर छिपा था गैंगस्टर! घूंघट की आड़ में चल रही थी फरारी की कहानी, पुलिस ने इस तरह किया खुलासा ।। VIDEO

विज्ञापन

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले में पुलिस ने एक अजब गजब घटनाक्रम के बीच वांछित हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर को गिरफ्तार किया। लेकिन गिरफ्तारी से पहले का दृश्य इतना पिक्चर था कि पुलिसकर्मी भी कुछ देर के लिए चौंक गए।

जानकारी के अनुसार, पुलिस जब दयाशंकर को पकड़ने उसके घर पहुंची, तो वह किसी और रूप में मिला—महिला के वेश में, साड़ी-ब्लाउज पहने और पल्लू ओढ़े एक कोने में बैठा था। पुलिस को देखते ही उसने इशारों में समझाने की कोशिश की कि “दयाशंकर घर पर नहीं है”, मगर उसकी नाटकीयता ज्यादा देर तक नहीं चली।

योगी सरकार ने चार IAS अधिकारियों के किए तबादले, अमित गुप्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी।

पुलिस टीम को पहले से ही सूचना थी कि दयाशंकर किसी भी हद तक जाकर गिरफ्तारी से बच सकता है। जब अफसरों ने उसकी चालाकी को भांप लिया, तो मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया गया। दयाशंकर पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह अक्सर वेश बदलकर कानून की नजर से बचने की कोशिश करता रहा है, मगर इस बार उसकी चाल नहीं चली।

मां के गहने बेच पत्नी को बनाया अफसर! अब वो बोली मुझे प्रेमी के साथ रहना है, उसके बाद जो हुआ सब हैरान।।

पुलिस ने कहा, “दयाशंकर को पकड़ना इतना आसान नहीं था। हमने पहले भी सुना था कि वह भेष बदलने में माहिर है, लेकिन इस बार उसने सारी हदें पार कर दीं। महिला की तरह कपड़े पहनकर खुद को घूंघट में छिपा लिया।” फिलहाल दयाशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया।

वर्दी का नशा या शराब का? लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस का शर्मनाक वीडियो वायरल !! VIDEO

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV