तेज आंधी तूफान ने उजाड़ दिया गरीब परिवार का आशियाना, बाल-बाल बचा परिवार।।

विज्ञापन

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन (लखीमपुर खीरी)। तेज आंधी तूफान ने गरीब लक्ष्मण की कुटिया को उजाड़ दिया। गनीमत यह रही कि कुटिया के अंदर सोया पूरा परिवार सुरक्षित रहा।
शुक्रवार की रात हमेशा की तरह मटेहिया मजरा बैलहा निवासी गरीब लक्ष्मण अपनी पत्नी व तीन मासूम बच्चों के साथ कुटिया में लेटा था। देर रात आई तेज आंधी तूफान की वजह से छप्पर उड़ गया। गनीमत यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई।

छात्र की मेहनत व लगन से परिवार में आई खुशियां, इंस्पेक्टर बन बढ़ाया मान।

रात में ही लक्ष्मण ने जैसे तैसे परिवार को छप्पर के अंदर से बाहर निकाला और पूरी रात भीगते हुए काटी। लक्ष्मण बेहद गरीब है उसके पास रहने के लिए मात्र एक कुटिया थी जो तेज आंधी में गिर गई। लक्ष्मण की पत्नी एक हाथ से विकलांग है व इनके चार मासूम छोटे बच्चे है। गरीबी ऐसी है कि मानो दिन में चूल्हा जला तो रात में नहीं। इनका राशनकार्ड बना नहीं है मगर गरीबी को देखते हुए कोटेदार इन्हें अपने पास से गल्ला उपलब्ध करा देता है जिसके सहारे इनका जीवन यापन होता है।

इस पत्रकार ने तो एसडीएम व तहसीलदार की बोलती बंद कर दी, सब देखते रह गए!! VIDEO

अफसोस तो इस बात का है कि आज तक लक्ष्मण को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला और न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर विचार किया।
इनकी गरीबी हालत की जानकारी को सुनकर एसडीएम राजीव निगम होली में गरीब परिवार के घर पहुंचे थे और अपने निजी मद से गरीब परिवार को राहत सामग्री के साथ कुछ आर्थिक सहायता भी की थी। इंस्पेक्टर महेश चंद्र यादव ने भी गरीब परिवार के घर पहुंचकर मदद की थी। लेकिन अब प्रकृति की मार से आशियाना उजड़ जाने के चलते परिवार सरकारी मदद की और निहार रहा है।

किसान ने शुरू की गन्ने की ऐसी खेती की विभाग भी हैरान, जैविक खेती से बनाई अपनी अलग पहचान।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV