मौसम विभाग। यूपी में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। बीते दिनों हुई बारिश व तेज आंधी तूफान की वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है तो वहीं तापमान में भी गिरावट आई है। जिन किसानों की गेहूं की फसल खेतों में कटी पड़ी है उन्हे खासकर नुकसान हुआ है। जिन किसानों की फसल पक कर खेतों में खड़ी है तो तेज आंधी तूफान ने फसल को गिरा दिया जिससे भी किसानों को भारी नुकसान हुआ।
निदेशक पंचायती राज के साथ गन्ना आयुक्त भी बदले, कई और आईएएस अधिकारियों के तबादले! देखें लिस्ट
मौसम विभाग के अनुसार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मंगलवार को यूपी के कई जिलों में सुबह बादल छाए रहेंगे तो वहीं कई जिलों में तेज गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। यूपी के जनपद प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सुल्तानपुर और अम्बेडकरनगर में मौसम विभाग भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
मोदी सरकार इस योजना के तहत दे रही 10 लाख तक का लोन, आवेदन यहां से करें।