रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी: किसानों के लिए समय-समय पर उनके हक की लड़ाई लड़ने वाले सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के पूर्व उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह को निघासन क्षेत्र में शायद ही कोई न जानता हो। इन्होंने अपने मिलनसार व्यवहार और साफ सुथरी छवि के चलते कम उम्र में ही अच्छा खासा मुकाम हासिल कर लिया है। अमनदीप मिल के उपाध्यक्ष के साथ जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके है और मौजूदा समय में इनकी पत्नी हरप्रीत कौर निघासन की ब्लॉक प्रमुख है। क्षेत्र की जनता अमनदीप के नेक व्यवहार को देखते हुए शुरू से ही इनसे जुड़ी हुई है जिसका परिणाम यह है की अमनदीप अब तक जो भी चुनाव लडे उसमे जीत हासिल की है। गन्ना किसानों के हित के लिए आए दिन मिल प्रशासन से खुलकर लड़ाई लड़ते है ताकि किसानों की गन्ने की फसल समय से काट कर बेची जा सके। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि होने के नाते अमनदीप सिंह अपने कार्यालय पर साप्ताहिक बैठक कर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनते है और उनका निस्तारण भी करते है। इनका जनता से लगाव इतना हो गया है की क्षेत्रीय जनता अमनदीप को विधानसभा चुनाव लडने के लिए प्रोत्साहित कर रही है हालांकि इस मामले में अभी तक अमनदीप सिंह ने अपना मुख नही खोला है। अब देखना यह है की आने वाले विधानसभा चुनाव में अमनदीप चुनावी रणभूमि में उतरते है या नही और अगर चुनाव लड़ते है तो किस पार्टी से टिकट की दावेदारी करेंगे, बाकी बहुत कुछ समय के गर्भ में है।
इस युवा चेहरे के पीछे छिपी है क्षेत्रीय जनता की उम्मीद, आखिर अब किस चुनावी रणभूमि में उतरेंगे अमनदीप।

By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on:
