साली की जूता चुराई का शिकार हुए दूल्हे राजा, पूरा मामला जान आप भी चौक जाएंगे !! देखें वीडियो

विज्ञापन

उत्तरप्रदेश। बिजनौर में आज देहरादून से दूल्हा साबिर दुल्हन को ब्याहने आया था। साली ने जूता चुराई का नेग ₹50 हजार मांगा। दूल्हे ने मोलतोल के बाद सिर्फ ₹5 हजार रुपए दिए। तभी किसी ने दूल्हे को “भिखारी” कह दिया। दूल्हे मियां नाराज हो गए और दुल्हन को साथ ले जाने से इंकार कर दिया।

मान-मनोव्वल से बात नहीं बनी तो दुल्हन के घरवालों ने गुंडे इकट्ठे करके बारात को बंधक बना लिया। दूल्हे मियां के पिताजी, दादाजी, हाजी जी, भाईजान, जीजाजी सब पीटे गए।

सपा के इस बड़े नेता की फेसबुक पर अचानक लगा बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी का फोटो, राजनैतिक गलियारों में मची हलचल।

घंटों बाद पुलिस ने आकर दूल्हे मियां को खानदान समेत रिहा कराया। अब दूल्हे मियां थाने में खड़े होकर अपने ऊपर हुए जुल्म को बयान कर रहे है।

क्या आपको पता है 35 वर्ष पहले रॉयल एनफील्ड बुलेट की क्या कीमत थी? 35 वर्ष पुराना बुलेट का बिल हुआ वायरल।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV