तेंदुए पर ईंट व डंडों से हमला करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने दर्ज किया मुकदमा।

विज्ञापन

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। धौरहरा के बबुरी/जुगनूपुर के ईंट भट्टे में जिस तेंदुए पर लोगों ने डंडों और ईंटों से हमला किया था, ईंट व डंडे की मार से तेंदुए को गंभीर चोटे आई और बाद में बुधवार को उस तेंदुए की मौत हो गयी।
इस मामले को लेकर वन विभाग ने वन्य जीव अधिनियम के तहत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

VIVO के इस फोन ने बनाया दीवाना, शानदार कैमरा और धांसू लुक के साथ लांच।।

ये है पूरा मामला

धौरहरा वन रेंज के बबुरी गांव निवासी मेड़ई वर्मा के बंद पड़े ईंट-भट्ठे में राख निकालने गये 35 वर्षीय मिहीलाल निवासी नयापुरवा पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से घायल होने के बाद भी मिहीलाल ने हिम्मत नहीं हारी और उसने तेंदुए को जकड़ लिया। वह लगभग 15 मिनट तक तेंदुए को दबोचे रहा। वहां मौजूद लोग भट्ठे के ऊपरी टीले से तेंदुए पर ईटें फेंक कर मारते रहे लेकिन वहां से न तो तेंदुआ हटा और न ही युवक हटा।

लखीमपुर खीरी: ईंट भट्ठे पर घुसा तेंदुआ, मजदूर से हुई भीषण भिड़ंत, बाल-बाल बची जान।। VIDEO

काफी देर तक युवक तेंदुए को दबोचे रहा जब युवक को लगा कि तेंदुआ कुछ सुस्त पड़ा है तो वह अपनी पकड़ ढीली करते हुए वहां से भागने की कोशिश की मगर तेंदुए ने उठकर एक बार फिर से उस पर हमला करने की कोशिश की मगर मौजूद लोगों ने ईंट मारकर उसे भगाने की कोशिश की जिससे वह थोड़ा शांत पड़ा। केले के खेत में घुसे तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। तेंदुआ टीम पर भी हमलावर हो गया। रेंजर एनके चतुर्वेदी, वन दरोगा राजेश दीक्षित भी तेंदुए के हमले में घायल हो गए। अन्य घायलों में 42 वर्षीय इकबाल खान निवासी जुगुनूपुर, आरक्षी रामसजीवन व मिहीलाल शामिल हैं। मिहीलाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामला बिगड़ता देख वन विभाग ने कोतवाली पुलिस को मौके पर बुला लिया। काफी मशक्कत के बाद जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ लिया गया। उसे धौरहरा रेंज आफिस में रखा गया था मगर अत्यधिक चोट के कारण उसकी मौत हो गई है।

Nokia का नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च, दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के साथ बाजार में दस्तक।।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV