रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन खीरी। होली के त्यौहार के चलते जहां चारों तरफ रौनक बिखरी पड़ी है वहीं तहसील क्षेत्र में एक परिवार ऐसा भी है जो अपने घर की दहलीज से बस इस वजह से लोगों को निहारता है ताकि कोई फरिश्ता आए और मदद कर त्यौहार को खुशियों से भर दे।
बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के मटहिया गांव निवासी लक्ष्मण अपने चार बच्चों व पत्नी के साथ रहता है। घर की हालत ऐसी है कि मानो दिन में खाना बना तो रात में नहीं। वैसे लक्ष्मण गांव में ही साइकिल की पंक्चर जोड़कर घर का जैसे तैसे खर्च चलाता है।
TATA की इस गाड़ी ने मार्केट में मचाया धमाल, कम कीमत में शानदार फीचर्स से भरपूर।
लक्ष्मण की पत्नी विकलांग है और पेड़ से गिरने के चलते लक्ष्मण का भी एक हाथ टूट गया था। ऐसे में इस गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति शून्य है। जब इसके बारे में एसडीएम निघासन राजीव निगम को सूचना मिली तो वह गुरुवार को लक्ष्मण के घर पहुंचे और परिवार को मिठाई, छुहारे इत्यादि के साथ आर्थिक मदद भी दी वहीं बच्चों को रंग गुलाल खरीदने के लिए रुपए दिए साथ ही लक्ष्मण की पत्नी की विकलांग पेंशन भी बनाने की बात कही। एसडीएम राजीव निगम की इस मदद से लक्ष्मण अब होली का पर्व धूम धाम के साथ मना पाएगा। ग्रामीणों द्वारा एसडीएम के इस कार्य की जमकर प्रशंसा की जा रही है। इंस्पेक्टर निघासन महेश चंद्र ने भी इस गरीब परिवार को आर्थिक मदद देते हुए कभी भी कोई परेशानी पर अवगत कराने को कहा और हर संभव मदद भी देने की बात कही।
योगी सरकार ने इन नई गन्ना किस्मों को दी स्वीकृत व दिए ये जरूरी निर्देश।