लखीमपुर खीरी। इन दिनों तहसील धौरहरा अंतर्गत श्रीराम वाटिका धाम स्थल पर रासलीला का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग आस्था की दृष्टि से रासलीला देखने जाते है व तुलसीदास द्वारा लगाए गए बरगद के पेड़ के दर्शन करते है।
रासलीला में लगने वाले मेला में दूर दराज से दुकानें भी आई है मगर सोमवार को यहां पहुंचा एक शख्स आकर्षण का केंद्र बना है। इस शख्स ने जो करतब दिखाया वो आसान नहीं है। रासलीला मेले में पहुंचे शख्स ने काफी देर तक अपने मुंह से पानी की धार निकाली जो वाकई किसी अद्भुत चमत्कार की तरह लग रहा था। जिसे देखने के लिए वहां भारी भीड़ जमा हो गई।
युवक का कहना है की यह कोई जादू नही है बल्कि एक कला है और वास्तविक है। ऐसा करने से लोगों को आनंद जरूर आता है मगर करना आसान नहीं है। वहां पर मौजूद लोगों ने युवक के हैरतअंगेज कारनामे को देख उसका उत्साह वर्धन किया। अजब गजब कारनामा दिखाने वाले युवक का नाम तो नही पता चल सका है मगर मिली जानकारी के अनुसार वह लखीमपुर खीरी के बिजुआ कलां का रहने वाला है।
अखिलेश यादव का यह मंत्री चराता है भैंस, सादगी भरा जीवन देख आप भी हैरान रह जाएंगे, देखें वीडियो।