रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन खीरी। शनिवार को पी एम श्री संविलियन विद्यालय पचपेड़ी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कक्षा 06 की छात्रा रॉयल भारती को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका बनाया गया।
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा चोरी किए गए 49 मोबाइलों के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार।
रॉयल भारती ने अपना कार्यभार संभालते हुए सबसे पहले प्रतिदिन की भांति ही प्रार्थना सभा करवाई व बच्चों को अनुशासित रहने, समय पर नियमित विद्यालय आने, स्वच्छता का ध्यान रखने आदि के बारे में बताया गया।
तत्पश्चात वास्तविक प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के विद्यालय के कार्यों की बारीकियां समझीं साथ ही साथ कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद कर उनसे भी फीडबैक प्राप्त किया।
एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका बनी रॉयल भारती ने बताया कि यह अनुभव उसके स्वयं के और अन्य सहपाठी विद्यार्थियों के लिए बेहद ही प्रेरणादायक रहा।
वास्तविक प्रधानाध्यापक रूप सिंह यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद छात्राओं में आत्मविश्वास जगाना, नेतृत्व के गुणों को विकसित करना, उन्हें सशक्त बनाना, महिलाओं और लड़कियों के समग्र विकास और सशक्तीकरण के लिए सेवाएं और जानकारी प्रदान करना आदि हैं। इस मौके पर समस्त विद्यालयी स्टॉफ उपस्थित रहा।