रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। पलिया विधानसभा क्षेत्र के निषादनगर घोला गांव में हर वर्ष सुहेली नदी की बाढ़ ग्रामीणों के लिए आफत बनकर आती है। लेकिन इस बार गांव वालों की उम्मीदों की डोर थामे विधायक रोमी साहनी एक बार फिर मसीहा बनकर सामने आए हैं। गांव में बाढ़ के खतरे को देखते हुए विधायक रोमी साहनी ने अपने निजी खर्चे से जेसीबी मशीनें भेजकर बांध निर्माण का कार्य शुरू करवाया। दिन-रात चल रहे इस कार्य से गांव में मायूसी की जगह अब उम्मीद और राहत की लहर है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी रोमी साहनी ने अपने पैसे से बांध बनवाया था, जिससे गांव को काफी हद तक बाढ़ से राहत मिली थी। इस वर्ष उन्होंने फिर बिना सरकारी सहायता के जनसेवा की मिसाल पेश की है। गांव में जेसीबी के पहुंचते ही लोगों के चेहरे खिल उठे।
ग्रामीणों ने विधायक का आभार शायराना अंदाज़ में व्यक्त किया – “अपने दम पर लड़ गए नदी के तूफान से, ये जज्बा देखा है बस रोमी इंसान में।” ग्रामीणों ने कहा कि जब शासन-प्रशासन की मदद नहीं पहुंची, तब हमारे विधायक ने खुद आगे आकर गांव की चिंता की। यह कार्य सिर्फ एक निर्माण नहीं, बल्कि संवेदना और ज़िम्मेदारी का प्रतीक है।
“गन्ना किसानों की आमदनी बढ़ाने की तैयारी – चीनी मिलों को मिला विशेष निर्देश”