रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन (लखीमपुर खीरी)। थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 साल की दलित लड़की का शव पेड़ से लटका मिला, आधा शरीर जमीन पर था। लड़की तीन दिन से घर से लापता थी। घर वालों ने लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
कलयुगी पिता के कारनामे को जान पुलिस भी हैरान, रूह कंपाने वाली वारदात।
बुधवार को लड़की का शव घर से एक किमी दूर गन्ने के खेत में लगे शहतूत के पेड़ से लटका मिला। वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
शातिर हिस्ट्रीशीटर सहित 02 अभियुक्त चोरी के जेवरात व नगदी के साथ गिरफ्तार।
लड़की के माता-पिता का कहना है कि 17 मार्च को हम लोग मजदूरी करने गए थे। बेटी घर पर अकेली थी। दोपहर में जब वह घर लौटे तो बेटी गायब थी। वो लोग बेटी को खोजते रहे, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। बेइज्जती के डर से पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।
इंस्पेक्टर महेश चंद्र यादव ने बताया नाबालिग का शव गांव के समीप शहतूत के पेड़ से लटका मिला। लड़की तीन दिन से लापता थी। जिसकी सूचना घर वालों ने पुलिस को भी नहीं दी थी और न ही अभी तक कार्यवाही हेतु कोई प्रार्थनापत्र दिया गया है। नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का असली कारण ज्ञात होगा। परिजनों से पूछताछ चल रही है।