लखीमपुर खीरी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो करोड़ के नकली मानव अंग के साथ दो गिरफ्तार।

विज्ञापन

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी: जनपद के गौरीफंटा थाना क्षेत्र में पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली। अपराध और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 2 करोड़ रुपये मूल्य के 20,100 कृत्रिम मानव अंग बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है।

तंत्र-मंत्र का जादू या ठगों की चाल, 19 लाख में मिला सिर्फ धोखा आखिर क्या है इस ठगी की पूरी कहानी?

🧠 कृत्रिम मानव अंग की खेप: बोलेरो और घर से हुई बरामदगी

गौरतलब है कि थाना गौरीफंटा पुलिस ने सूडा घाट से ग्राम सूडा को जाने वाले मार्ग पर एक बोलेरो पिकअप वाहन को रोका। पिकअप में रखे गए 72 पीले बोरों में कागज़ की पेटियों में कुल 10,800 नकली प्लास्टिक/फाइबर के मानव अंग बरामद किए गए।
इसके बाद छानबीन में ग्राम सूडा निवासी विजय सिंह राना के घर के बाहर से 62 और बोरों में 9,300 नकली मानव अंग और मिले। इस तरह कुल 20,100 नकली अंग बरामद हुए जिनकी अनुमानित कीमत ₹2,01,00,000 (दो करोड़ एक लाख रुपये) बताई गई है।

🚔 गिरफ्तार आरोपी और कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया:

  • 1. नईम खान, पुत्र स्व. अब्दुल कय्यूम खान
  • 2. अनिल अहमद, पुत्र मुस्तफा अहमद

इन दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पति के इश्क का पर्दाफाश: किराए के मकान में छिपा बैठा था प्रेमिका संग, पत्नी ने ऐसे किया खुलासा !! VIDEO

👮‍♂️ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी पलिया के मार्गदर्शन में की गई। थानाध्यक्ष गौरीफंटा की टीम की सतर्कता और सक्रियता के चलते यह बड़ी तस्करी पकड़ में आ सकी।

⚠️ पुलिस जांच में जुटी, मानव अंगों के इस्तेमाल को लेकर सवाल

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इतने बड़े पैमाने पर नकली मानव अंग किस उद्देश्य से इकट्ठे किए गए थे। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि यह खेप किसे भेजी जानी थी और इसके पीछे कौन-सा संगठित गिरोह काम कर रहा है।

लखीमपुर खीरी पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक बड़ी तस्करी को रोकने में सफल रही, बल्कि यह भी संकेत देती है कि उत्तर भारत में कृत्रिम अंगों की तस्करी एक गंभीर अपराध का हिस्सा बनती जा रही है। जनता से अपील है कि ऐसी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

स्प्रे मशीन योजना 2025:- किसानों के लिए खुशखबरी, अब अपने फोन से इस तरह करें झट से आवेदन।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV