बदायूं। यूपी के अलीगढ़ में पहले सास अपने दामाद संग भागी थी मगर इस बार मामला थोड़ा अलग है, इस बार सास दामाद के पिता के साथ भाग गई है। मामला है उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले से, यहाँ पर एक महिला ने अपनी बेटी की शादी की तो उसके दामाद का बाप यानि उसका समधी उसे पसंद आ गया, फिर क्या था वह अक्सर अपने समधी को रात में बुलाती और सुबह तड़के घर से बाहर निकाल देती लेकिन इस बार तो वह अपने समधी के साथ सामान और जेवर लेकर भाग गई।
गन्ना किसानों ने यदि जरा सा भी नही दिया ध्यान तो फसल हो जायेगी चौपट, अलर्ट जारी!!
यूपी के बदायूं में एक महिला ने तीन साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी। चार बच्चों की मां होने के बावजूद भी महिला का दिल बेटी के ससुर पर आ गया। दोनों में पहले बातचीत हुई फिर धीरे-धीरे दोनों मिलने लगे। आरोप है कि महिला का पति जब घर पर मौजूद नहीं होता था तो वह समधी को बुलाती थी और दोनो साथ में ही रुकते थे। महिला का पति ट्रक ड्राइवर है वो अक्सर बाहर रहता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दातागंज सीओ के.के तिवारी का कहना है कि मामले का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
तेज आंधी तूफान ने उजाड़ दिया गरीब परिवार का आशियाना, बाल-बाल बचा परिवार।।