लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आखिरकार मानसून का आगमन हो गया है। गुरुवार की रात से ही यूपी के कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे आमजन को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, बहराइच और हरदोई जिलों में मानसून की पहली फुहारों ने मौसम को और बेहतर बना दिया जिससे भीषण गर्मी से भी निजात मिली है।
इंसानों की तरह बोलने वाला कौआ, वीडियो देखकर वैज्ञानिक भी हैरान!! VIDEO
बरसात की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट देखी गई है। बीते कई दिनों से भीषण गर्मी और तेज धूप से परेशान लोगों को अब निजात मिलती देखी जा सकती है साथ ही फसलों की प्यास बुझी है और किसान प्रसन्न नजर आ रहे हैं।
खेती के लिए बेहद उपयोगी रही बारिश
किसानों के लिए यह बरसात बेहद उपयोगी साबित हो रही है। धान, मक्का और गन्ने जैसी फसलों की बुवाई की तैयारियों में लगे किसानों के चेहरे अब खिल उठे है। मिली जानकारी के अनुसार, बारिश की मात्रा फिलहाल अनुकूल मानी जा रही है।
जनजीवन में हलचल, लेकिन राहत हावी
कुछ क्षेत्रों में हल्के जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली है, मगर लोगों के चेहरे इस कदर खिले है कि थोड़ी असुविधा भी उन्हें नागवार नहीं लग रही। विद्यालयों, ऑफिस और बाजारों में हलचल सामान्य बनी हुई है।
अगले दो दिन और तेज बारिश की संभावना
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और तेज बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहेगा। आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है।
अब सिर्फ 10 हजार में Hero की Bike, जल्द करें बुकिंग कहीं देर न हो जाए।।