कानपुर। नर्वल थानाक्षेत्र के प्रतापपुर गांव में चार वर्षीय मासूम की दर्दनाक हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला मनीषा के प्रेमी विकास यादव को नर्वल मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मनीषा अपने प्रेमी विकास के साथ घर छोड़कर भागने की योजना बना रही थी। मंगलवार को पति सुशील द्वारा कमरे का दरवाजा खोलने पर बैग में कपड़े भरे हुए मिले, जो उसी बिस्तर के नीचे रखा था जिस पर मासूम की हत्या हुई।
निघासन में तेज आंधी से दीवार गिरी, पिता-बेटी की मौत, तीन घायल।।
परिजनों का आरोप है कि मनीषा ने सुशील को बार-बार कोल्ड ड्रिंक लाने को कहा था, जिससे आशंका है कि वह कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पति को बेहोश करने की फिराक में थी ताकि प्रेमी संग भाग सके। लेकिन इससे पहले ही सुशील छत पर सो रहे अपने बेटे को देखने चला गया, जिससे घटना का खुलासा हो गया।
सुशील ने बताया कि मासूम बेटे की हत्या से पहले भी उनके दो बच्चे—दो वर्षीय अंजू और एक वर्षीय अनुराग—की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। दोनों ही मौकों पर मनीषा अकेली घर पर थी। अब परिवार को शक है कि उन मौतों के पीछे भी मनीषा का ही हाथ हो सकता है।
यूपी में मानसून की दस्तक, इन जिलों में काले बादलों के साथ तेज आंधी तूफान और भारी बारिश की संभावना।।
इस बीच, यह भी सामने आया है कि विकास यादव का बड़ा भाई भी एक रिश्तेदार की बेटी को लेकर लापता है, जिससे परिवार में और संदेह गहराता जा रहा है।
थाना प्रभारी राम मूरत पटेल ने बताया कि विकास यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच जारी है।
योगी सरकार की तरफ से किसानों के लिए खुशखबरी, अब किसानों को आसानी से मिलेगा लोन! पूरी प्रक्रिया जाने