लखनऊ: प्राकृतिक सौंदर्य और वन्य जीवन के शौकीनों के लिए एक शानदार खबर है। अब उत्तर प्रदेश में पर्यटक ट्रेन के जरिए जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव ले सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा ‘वन डेस्टिनेशन, थ्री फॉरेस्ट्स’ की थीम पर विकसित की गई विस्टाडोम कोच सेवा लखनऊ से शुरू होकर दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट और किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य तक चलेगी।
इस ट्रेन सफर को खास बनाने के लिए पर्यटकों के लिए विस्टाडोम कोच की सुविधा दी गई है, जिसमें पारदर्शी छत, बड़ी खिड़कियां और घूमते हुए सीटें हैं, ताकि सफर के दौरान प्राकृतिक नजारों का पूरा आनंद लिया जा सके।
पर्यटन को बढ़ावा देने की नई पहल
उत्तर प्रदेश पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के वन क्षेत्रों को एकीकृत पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी दिशा में पर्यटकों को तीन प्रमुख वन क्षेत्रों – दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट और किशनपुर – का एक साथ अनुभव देने के लिए यह पहल की गई है।
सरकार दे रही डेयरी खोलने के लिए 5 लाख रुपये की सहायता, जानिए कैसे उठाएं लाभ।।
107 किमी का रोमांचक सफर
इस सफर में पर्यटक 107 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वेटलैंड, ग्रासलैंड, फार्मलैंड और वुडलैंड जैसे विविध प्राकृतिक परिदृश्यों से रूबरू होंगे। ट्रेन घने जंगलों के बीच से गुजरती है, जो इसे खास बनाता है। यह सेवा मॉनसून में भी उपलब्ध रहेगी, जिससे साल भर पर्यटक प्रकृति के करीब रह सकेंगे।
कीमत भी बेहद किफायती
पर्यटकों को इस शानदार अनुभव के लिए मात्र 275 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। यह किराया कतर्नियाघाट से दुधवा तक के सफर का है। लखनऊ से कतर्नियाघाट तक का एक आकर्षक टूर पैकेज भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
ईको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
इस सेवा के शुरू होने से उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। पर्यटक अब ट्रेन के आरामदायक सफर के साथ-साथ प्राकृतिक विरासत, जैव विविधता और वन्यजीवों के दर्शन का अनुभव कर सकेंगे।
भीड़भाड़ वाले इलाके में युवक ने कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग।।