रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। शहर के राजा लॉन में बने स्विमिंग पूल पर सदर एसडीएम अश्वनी ने कार्रवाई की है।
दरअसल यह स्विमिंग पुल बिना परमिशन नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा था और इसमें स्नान करने वाले लोगों से अवैध वसूली भी की जा रही थी। जिसकी शिकायत जब सदर एसडीएम अश्वनी सिंह तक पहुंची तो उन्होंने बिना देर लगाए लेखपाल को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए। जिसके बाद संबंधित लेखपाल ने जब जांच की तो पता चला कि यह स्विमिंग पुल नियमों को ताक पर रखने हुए बिना परमिशन ही संचालित था और यहां अवैध वसूली भी की जा रही थी।
एसडीएम अश्वनी सिंह ने इस अवैध रूप से चल रहे स्विमिंग पूल को बंद करा दिया है। यह अवैध स्विमिंग पुल नौरंगाबाद रोड स्थित शहर के राधामन मिश्रा अस्पताल के पीछे चल रहा था।
OnePlus का नया मॉडल लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री।।