रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। दुधवा नेशनल पार्क की किशनपुर सेंचुरी इस पूरे पर्यटन सत्र में बाघों की जबरदस्त साइटिंग को लेकर पर्यटकों की पहली पसंद बनकर उभरी है। सत्र की शुरुआत से ही पर्यटक क्षेत्र के प्रमुख स्पॉट्स—बेलडंडा, नककटी, काली बाघिन, वाघ बजरंग, टुल्ली पुलिया, चलतुआ और कान्हा मेल—पर बाघिनों को अपने शावकों के साथ विचरण करते देख रोमांचित हो उठे।
VIVO Drone Camera Mobile: अब मोबाइल खुद उड़कर खींचे आपकी परफेक्ट सेल्फी।।
इन प्राकृतिक स्थलों पर बाघों की सक्रिय उपस्थिति के चलते पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि हाल के कुछ दिनों में नककटी बाघिन और वाघ बजरंग अपने शावकों के साथ दिखाई नहीं दिए हैं, जिससे उनके चाहने वाले मायूस हैं।
अब सिर्फ एक कॉल पर होगा समाधान! लखीमपुर खीरी कलेक्ट्रेट बना हाईटेक, शुरू हुआ डीएम वार रूम।।
वहीं किशनपुर सेंचुरी की “क्वीन” कही जाने वाली बेलडंडा बाघिन पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अपने शावकों के साथ जलाशयों में अटखेलियां करती यह बाघिन पर्यटकों को बार-बार यहां खींच लाती है। उसकी हरकतें कैमरों में कैद हो रही हैं और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं।
जेल में पैदा हुई ‘सब्जी की रानी, देखकर हैरान रह गए अधिकारी!! VIDEO