लखनऊ। पत्नी पर 20 हजार का इनाम रखना किसी भी पति के लिए आसान फैसला नहीं होता, लेकिन उत्तर प्रदेश के इटावा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने चचिया ससुर और बेटियों के साथ लापता हो गई। पति ने हार मानते हुए उसे खोजने वाले के लिए इनाम की घोषणा कर दी..
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक गांव में रहने वाली महिला अपने ही चचिया ससुर के साथ अचानक लापता हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला अपने साथ अपनी दो नाबालिग बेटियों को भी लेकर फरार हुई है। यह घटना करीब डेढ़ महीने पुरानी बताई जा रही है, लेकिन अब तक महिला और उसके कथित साथी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इससे परेशान पति ने अब एक नया कदम उठाते हुए अपनी पत्नी और बेटियों की तलाश करने वाले को ₹20,000 का इनाम देने की घोषणा की है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित पति कार चलाता है और वह बीते 3 अप्रैल को कानपुर गया था। उसी दौरान उसकी पत्नी अपनी दो मासूम बेटियों को लेकर चली गई। पति ने अपने पत्नी के 45 वर्षीय चचिया ससुर पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
शादी में हेलीकॉप्टर बुक कराने की पूरी प्रक्रिया, जानिए कितना खर्च आएगा और कैसे करें बुकिंग।।
परिवार के मुताबिक, महिला अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के घर से निकल गई थी। परिजनों को शक है कि वह पहले से ही साजिश के तहत चचिया ससुर के साथ भागी है। स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई या सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
अब देखना होगा कि सोशल मीडिया और इनाम की यह पहल महिला और उसकी बेटियों की तलाश में कितनी कारगर साबित होती है।
70 सांपों ने लिया नया घर तो खुला शौचालय का राज, गांव में मचा हड़कंप।।