ED की बड़ी कार्रवाई, PCS अफ़सर व ट्रांसपोर्टर के घर एक साथ छापेमारी।

विज्ञापन

सीतापुर। ED की बड़ी कार्रवाई, PCS अफ़सर, ट्रांसपोर्टर के घर एक साथ छापेमारी।
दो गांवों के दो घरों में एक साथ हुई छापेमारी, 11 घंटे से लगातार परिजनों से पूछताछ जारी। एनएच-74 निर्माण में घोटाले से जुड़े हैं तार, PCS अफ़सर के भाई चीनी मिल में हैं ट्रांसपोर्टर।

OnePlus का नया मॉडल लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री।।

उत्तराखंड की एक चीनी मिल में हैं ट्रांसपोर्टर, 2017 में हुआ था NH-74 का चौड़ीकरण। मुआवजा,जमीन अधिग्रहण में हुआ था घोटाला, उत्तराखंड में तैनात हैं PCS अफ़सर दिनेश प्रताप सिंह, भाई नरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश के घर भी ED की कार्रवाई, कम समय में हासिल की है करोड़ों की संपत्ति, महोली कोतवाली क्षेत्र के भुड़िया,बद्दापुर का मामला।

VIVO ने शानदार कैमरा और धांसू लुक के साथ लांच किया VIVO X200 5G !

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV