सात दिन बाद खुला दुल्हन का राज, सुबह जब सो कर उठा परिवार तो मचा हड़कंप।।

विज्ञापन

लखीमपुर खीरी (फूलबेहड़)। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के ग्राम मुड़िया खुर्द (महंत) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लुटेरी दुल्हन ने पूरे परिवार को नशे की दवा देकर घर का सारा सामान और जेवर लेकर चंपत हो गई।

💔 शादी के सात दिन बाद ही दिखा असली चेहरा

गांव निवासी राजेंद्र पुत्र चंद्रपाल ने करीब एक सप्ताह पहले ही एक महिला से विवाह किया था और बड़े धूमधाम से उसे अपने घर लाए थे। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह नवविवाहिता असल में एक शातिर लुटेरी निकलेगी।

“जिस किसान को मरा मान लिया गया, वो जिंदा सामने आ गया- तहसील में मच गया हड़कंप!”

😴 नशे की दवा और सुनसान घर

गुरुवार सुबह जब गांव के लोग और परिवारजन सोकर नहीं उठे, तब शक हुआ। धीरे-धीरे पता चला कि सभी को बेहोशी की हालत में रखा गया था। बाद में जानकारी मिली कि दुल्हन ने नशीला पदार्थ मिलाकर सभी को बेहोश कर दिया और घर में रखा पुराना जेवर, नगदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गई।

🧑‍🦱 राजेंद्र की चौथी शादी थी

गांव वालों के अनुसार, राजेंद्र की यह चौथी शादी थी। उनकी पहले की तीन पत्नियों की मौत हो चुकी है। इस बार उन्होंने जिस महिला से विवाह किया, वह भी पहचान और पृष्ठभूमि को लेकर संदेह के घेरे में थी।
गांव में चर्चा है कि राजेंद्र वर्तमान ग्राम प्रधान के देवर हैं, जिससे यह मामला और ज्यादा चर्चाओं में आ गया है।

🟡 “गर्मी में लोग पी रहे हैं यह पीला पाउडर, डॉक्टर भी हैरान – जानिए क्या है सच्चाई!”

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV