Bullet 350 standard: जब बाइक की बात की जाती है लोगों की जुबां से सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड बुलेट का आता है। इन दिनों बुलेट बाइक काफी चलन में है और लोग इसे अपनी पहली पसंद मानकर जमकर खरीद भी रहे है। मगर क्या आप जानते है की आज के लगभग 35 वर्ष पूर्व इसी बुलेट की क्या कीमत थी यदि नही जानते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको बताएंगे की 35 वर्ष पूर्व रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमत क्या थी?
Suzuki की Alto 800 ने बाजार में मचाया तहलका, नए रूप रंग में लोगों की बनी पहली पसंद।
दरअसल इन दिनों जो बुलेट आप 2 से 3 लाख में खरीद रहे है वहीं रॉयल एनफील्ड बुलेट 35 वर्ष पूर्व आज के दाम से काफी ज्यादा कम थी। इन दिनों सोशल मीडिया पर रॉयल एनफील्ड बुलेट का 35 वर्ष पुराना एक बिल वायरल हो रहा है। इस बिल में बाइक की ऑन रोड कीमत महज 18,700 रुपये थी जो आज की तुलना में करीब 10 गुना कम है। इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह बिल लगभग 35 साल पुराना है।
इस बुलेट बाइक के लांच होते ही मची खलबली, 650 सीसी का पॉवर फूल इंजन व शानदार लुक।
रॉयल एनफील्ड Bullet 350 Standard मॉडल का वायरल बिल संदीप ऑटो कंपनी ने जारी किया गया है जो झारखंड में स्थित है। इस बिल के वायरल होने के बाद लोगों की जुबां से तरह तरह की क्रिया प्रतिक्रिया सुनने में आ रही है वहीं कुछ लोगों का कहना है की 35 साल में इतनी महंगाई वाकई सोचने लायक है मगर फिर भी लोग पहले की अपेक्षा अब ज्यादा दाम खर्च कर रॉयल एनफील्ड बुलेट को जमकर खरीद रहे है।
आसमान से जमीन पर औंधे मुंह के बल गिरे सोना व चांदी के दाम, जाने आज के ताजा भाव।