तंत्र-मंत्र का जादू या ठगों की चाल, 19 लाख में मिला सिर्फ धोखा आखिर क्या है इस ठगी की पूरी कहानी?

विज्ञापन

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश): निघासन कोतवाली क्षेत्र में ठगों ने तंत्र-मंत्र और नकली सोने की ईंट का सहारा लेकर दिल्ली के एक व्यापारी को लाखों की चपत लगा दी। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसकी पत्नी की बीमारी को ठीक करने के नाम पर आरोपितों ने कुल 19 लाख रुपये ठग लिए, और बदले में एक नकली सोने की ईंट दे दी।

🕉️ तांत्रिक इलाज का झांसा बन गया मुसीबत

घटना मार्च 2025 की बताई जा रही है। दिल्ली के कृष्णा नगर निवासी कारोबारी नरेश कुमार जैन को ठगों ने झांसे में लिया कि उसकी पत्नी पर किसी बुरी शक्ति का साया है, जिसे सिर्फ तांत्रिक उपाय से हटाया जा सकता है। इलाज के एवज में उन्होंने धीरे-धीरे करके व्यापारी से 19 लाख रुपये ऐंठ लिए।

जंगल में मजार, सांप और सोने की ईंट: ऐसे रचा गया धोखे का नाटक

व्यापारी के पलिया पहुंचते ही ठग उसे जंगल में स्थित एक मजार पर ले गए। वहाँ एक सांप दिखाकर उसे डराया, और फिर पूजा-पाठ के नाम पर उससे 11 लाख रुपये नगद, एक रोलेक्स घड़ी और हीरे की अंगूठी ले ली।

इसके बदले में उसे एक सोने जैसी दिखने वाली ईंट दी गई। ठगों ने दावा किया, “इस ईंट को घर ले जाकर पूजा करना, तुम्हारी पत्नी और मां ठीक हो जाएंगी।”

🧱 नकली ईंट में निकला फ्रॉड

जब व्यापारी ने अंतिम बार ठगों से संपर्क किया, तो उन्होंने एक सोने की ईंट देने का नाटक किया और कहा कि यह “चमत्कारी” ईंट उसकी पत्नी को ठीक कर देगी। व्यापारी को शक हुआ, और जब उसने ईंट की जांच करवाई तो वह नकली निकली।

📝 अब पहुंचा निघासन कोतवाली

लगभग ढाई महीने बाद, गुरुवार को व्यापारी निघासन कोतवाली पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल महेश चंद्र यादव ने बताया, “यह मामला मार्च 2025 का है, पीड़ित ने अब शिकायत की है। तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।”

पति के इश्क का पर्दाफाश: किराए के मकान में छिपा बैठा था प्रेमिका संग, पत्नी ने ऐसे किया खुलासा !! VIDEO

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV