सिविल बार एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन कार्यक्रम, गुलाब के फूलों से खेली होली।

विज्ञापन

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन खीरी। सिविल बार एसोसिएशन के तत्वाधान में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों और अधिवक्ताओं का संघ के मंत्री हरिनन्दन यादव व संयुक्त मंत्री हरिओम ने ग़ुलाल लगाकर स्वागत किया और गुलाब के फूलों से उपस्थित अतिथियो और अधिवक्ताओं ने होली खेली। इस दौरान मुख्य अतिथि सिविल जज देवांशु सैनी ने सभी अधिवक्ताओं को होली की बधाई दी और कहा कि सभी लोगो ने इस बार होली को ऐतिहासिक बना दिया है।

इस कार्यक्रम में सहायक अभियोजन अधिकारी चारबाक़ आज़ाद और अधिवक्ता लव तिवारी, डीपी सिंह, सुबोध पाण्डेय, शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने गीत प्रस्तुत किये और आरपी रुहेला एडवोकेट ने नेता चालीसा सुनाकर अधिवक्ताओं का मनोरंजन किया। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने सबको होली की बधाई देने के साथ एकता का सन्देश दिया और सभी अतिथियों और सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष रवि गुप्ता ने किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता डीके सिंह, बीपी श्रीवास्तव, मो अमीन,चंद्र केश लतीफ खान, अंबरीश श्रीवास्तव, टीएल यादव, रुपेश श्रीवास्तव, जगमोहनलाल, छोटे लाल, प्रदीप कश्यप, धर्मेश यादव, अनिल गुप्ता, नंदकिशोर, प्रदीप दीक्षित, बच्चालाल कश्यप, आत्मा कुमार, दीपक गिरी, रामजी राना सर्वेश मिश्रा, रामगोपाल, दिनेश चंद्र,सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

पेड़ से लटकता मिला तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की का शव, जांच में जुटी पुलिस।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV