जूनियर जी(अमितेश कोचर): जिंदगी के सबसे खूबसूरत दिन हमारे बचपन के होते है तब जिंदगी में कोई समस्या नहीं रहती। ऐसा लगता है की पूरी दुनिया हमारी मुट्ठी में है। 1990 के बच्चों का दौर कुछ ऐसा ही था तब न हो मोबाइल था और न ही सोशल मीडिया था। तब हलचल वॉट्सएप पर नही बल्कि सामने हजार लिया जाता था।
गन्ना किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम।।
तब रिश्ते बहुत मजबूत हुआ करते थे। उन दिनों टीवी पर बच्चों के लिए बहुत सारे सीरियल आते थे उनमें से एक था जूनियर जी। शक्तिमान के बाद ये दूसरे नंबर पर बच्चों का सबसे पसंदीदा सीरियल था जिसे देखने के लिए पहले से बच्चे अपनी टीवी के सामने आंखे गड़ाए रहते थे। साल 2001 में जूनियर जी सीरियल का पहला भाग आया था।
किसान ने शुरू की ऐसी खेती जो गन्ने व केले की फसल से भी ज्यादा देती है मुनाफा।
इस सीरियल में अमितेश कोचर ने जूनियर जी का किरदार निभाया था। उनके पास एक अंगूठी थी जिसकी शक्ति से वो जूनियर जी बन जाया करते थे। तब लगता था की काश ये जूनियर जी वाली अंगूठी मुझे भी मिल जाती।
इस सीरियल को लगभग दो दशक से ज्यादा हो गए है। इन सालों में हम उस शख्स को भूल गए जिसने हमारी बचपन की यादों को इतना सुनहरा बनाया। जूनियर जी का किरदार निभाने वाले अमितेश कोचर की अब कोई खबर लेने वाला नही है। आखिर कहां है हमारा वो जूनियर जी?
गाड़ी के सामने बीच रोड पर अचानक आ गया बाघ, उसके बाद जो हुआ आप सोच भी नही सकते!! VIDEO
जानकारी करने पर पता चला की अमितेश अब अलग तरह की जिंदगी जीने लगे है। वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते है मगर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या ज्यादा नही है। यूट्यूब पर भी अमितेश ब्लॉगिंग करते है मगर उनके सब्सक्राइबर बहुत ही कम है।
ऐसा लगता है की अब हमने उनको पूरी तरह से भुला दिया है। कोरोना काल में हमने 90 के दशक के कई कलाकारों को हमने याद किया जिससे वो लाइट में आ गए मगर इन सबके बीच हमारा ध्यान जूनियर जी पर नहीं गया। आज अमितेश को उस पहचान की फिर से जरूरत है जिसके वो सच में हकदार है।
पारंपरिक खेती छोड़ किसान ने शुरू की इस फसल की खेती, किसान को हो रहा बेहतर मुनाफा।