अवैध पैथोलॉजियों पर CHC अधीक्षक ने कसा शिकंजा, चार जांच केंद्रों को नोटिस।।

विज्ञापन

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन खीरी। CHC के ठीक सामने संचालित हो रहीं अवैध पैथोलॉजियों पर आखिरकार स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कस ही दिया। शनिवार को CHC अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने औचक निरीक्षण करते हुए आनंद पैथोलॉजी, धनवंतरी पैथोलॉजी, एमआई पैथालॉजी व अल्फा पैथोलॉजी पर छापा मारा।

राम मंदिर में पहुँचा 175 किलो सोना, पर किसी को नहीं पता किसने भेजा!

निरीक्षण के दौरान जब अधीक्षक ने संचालकों से रजिस्ट्रेशन से संबंधित दस्तावेज मांगे तो कोई भी पैथोलॉजी वैध कागज प्रस्तुत नहीं कर सकी। इस पर गंभीरता दिखाते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने मौके पर ही तीनों केंद्रों को नोटिस जारी कर दिया। उन्हें एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा विधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

OnePlus का नया मॉडल लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री।।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पैथोलॉजियों के संचालन को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब पहली बार विभाग ने इस पर सख्ती दिखाई है।
स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अन्य अवैध रूप से संचालित जांच केंद्रों में हड़कंप मच गया है।
CHC अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उपरोक्त सभी पैथोलॉजियों ने कोई भी कागज नहीं दिखाए जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी करते हुए तीन दिन का समय दिया गया है कि वो अपने रजिस्ट्रेशन संबधी कागजात दिखाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।

VIVO ने शानदार कैमरा और धांसू लुक के साथ लांच किया VIVO X200 5G !

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV