अज्ञात कारणों से लगी आग में 02 ट्रैक्टर, 01 कंप्यूटर करहा के साथ गुड व अनाज जलकर राख।

विज्ञापन

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन(लखीमपुर खीरी): थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव रहीमपुरवा में सोमवार की रात एक किसान की झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आकर दो ट्रैक्टर, लगभग 50 कुंटल गुड, 20 कुंटल धान, डीजल से भरे ड्रम, एक कंप्यूटर करहा, दो गाय जल गई। पीड़ित ने आग लगने की घटना को अज्ञात बताया है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
ग्राम पंचायत खैरीगढ़ के मजरा रहीमपुरवा रहने वाले अयोध्या प्रसाद चौहान और पड़ोस में रहने वाले बलराम व उनके तीन बेटों की झोपड़ियां भी जल गई। आग में घरेलू सामान जल गया। वहीं अयोध्या प्रसाद का नगदी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने घटना को अज्ञात बताया है।
आग लगने की घटना सामान्य है या किसी ने आग लगाई है इस पर स्थानीय पुलिस अब जांच में जुट गई है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV