रिपोर्ट:- दीप शंकर मिश्र “दीप”
लखनऊ। लोकसभा से 6 बार सांसद रह चुके ब्रजभूषण शरण सिंह हमेशा से अपनी सटीक बात को लेकर चर्चा में रहे है। इस बार इन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलते हुए कहा है की अब राजनीति बदल चुकी है। विधायक को अपना काम निकालने के लिए डीएम के पैर छुने पड़ते है।
उन्होंने यह भी कहा की ये बात सभी विधायकों पर लागू नहीं होती मगर कुछ भारतीय जनता पार्टी के विधायक अपना काम करवाने के लिए डीएम के पैर छूते है तब जाकर उनका काम हो पाता है। वो भी यदि डीएम की मर्जी हुई तो काम होता है वर्ना नही होता। उन्होंने यह भी कहा की आज की तारीख में विधायक माने जीरो क्योंकि जब वह अपना काम नही करवा पाता तो जनता का काम कैसे करवाएगा।
तेज आंधी तूफान ने उजाड़ दिया गरीब परिवार का आशियाना, बाल-बाल बचा परिवार।।
जो ग्राम प्रधान की हैसियत होती थी वो हैसियत आज विधायकों की हो गई है क्योंकि आज कल पॉवर एक जगह सिमट कर रह गई है। यदि ये पॉवर अच्छी जगह लग गई तो नैय्या पार हो जायेगी वरना सब फैल। उन्होंने यह भी कहा की अब विधायकों के हाथ में कुछ भी नही है और इन सब के बीच हमेशा से आम आदमी पिस्ता आया है। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपना एक किस्सा सुनाते हुए बताया की “वो विपक्ष के एमपी थे और दो कामों को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मिलने गए।
छात्र की मेहनत व लगन से परिवार में आई खुशियां, इंस्पेक्टर बन बढ़ाया मान।
उन दो कामों में एक होने वाला काम था और एक थोड़ा कठिन था। जब वो मुलायम सिंह से मिलने गए तो उन्हे देखकर मुलायम सिंह लिफ्ट से बाहर आए और मुलाकात की इस दौरान ब्रजभूषण शरण सिंह ने अपनी बात बताई तो मुलायम सिंह ने कहा की चिट्ठी लाए हो तो ब्रजभूषण शरण सिंह ने अपने जेब से दो चिट्ठी निकली और मुलायम सिंह को दे दी और कुछ ही देर में डीएम का ब्रजभूषण शरण सिंह के पास फोन आया और कहा की आपका काम हो गया है।”
इस पत्रकार ने तो एसडीएम व तहसीलदार की बोलती बंद कर दी, सब देखते रह गए!! VIDEO
यह किस्सा सुनाने के बाद उन्होंने अपनी सरकार पर प्रश्न उठाते हुए कहा की आज ये सब कहा होता है। उन्होंने लास्ट में यह भी कहा की आज जनप्रतिनिधियों के पास कुछ बचा ही नहीं है उनकी पॉवर अब उनके पास नही है। फिलहाल ब्रजभूषण शरण सिंह का अपनी ही सरकार पर प्रश्न उठाना चर्चा का विषय बना हुआ है।
किसान ने शुरू की गन्ने की ऐसी खेती की विभाग भी हैरान, जैविक खेती से बनाई अपनी अलग पहचान।