मां की मौत पर चांदी के कड़े के लिए चिता पर लेटा बेटा, दो घंटे तक रुकी मां की अंतिम विदाई!! VIDEO

विज्ञापन

राजस्थान। कोटपूतली बहरोड़ जिले के लीला का बास की ढाणी में एक असामान्य और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव की वृद्ध महिला भूरी देवी के निधन के बाद अंतिम संस्कार के समय उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब उनका एक बेटा ओमप्रकाश चिता पर लेट गया और विरोध जताने लगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूरी देवी के सात बेटे हैं। छह बेटे एक साथ रहते हैं, जबकि सातवां बेटा ओमप्रकाश अपने भाइयों से अलग रहता है। मां की मृत्यु की सूचना मिलने पर ओमप्रकाश भी अंतिम संस्कार में शामिल हुआ और कंधा देने से लेकर श्मशान घाट तक की प्रक्रिया में शरीक रहा। हालांकि जब शव को चिता पर रख अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी, तभी ओमप्रकाश अचानक आक्रोशित हो गया और चिता पर ही लेट गया। वह अपनी मां के चांदी के कड़े की मांग कर रहा था। लगभग दो घंटे तक चले इस हंगामे से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया बाधित रही। ग्रामीणों और परिवार के अन्य सदस्यों ने काफी समझाइश के बाद ओमप्रकाश को शांत किया, जिसके बाद अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की जा सकीं।

बीजेपी नेता का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, सियासी गलियारों में मचा हड़कंप!! VIDEO

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV