रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखनऊ। यूपी के जनपद मऊ में तैनात खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह का योगी सरकार ने परियोजना निदेशक/जिला विकास अधिकारी के पद पर प्रमोशन किया है। मुख्यता जनपद बहराइच के निवासी राकेश कुमार सिंह अपनी नियुक्ति के बाद से ही सराहनीय कार्यों को लेकर उच्चाधिकारियों के खासा प्रिय रहे है। इनकी तैनाती जिस भी ब्लॉक में रही वहां के लोग आज भी इन्हे याद करते है। तेजतर्रार एवम मृदुभाषी राकेश कुमार सिंह को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए सम्मानित भी कर चुके है। ये यूपी के लखीमपुर खीरी व प्रतापगढ़ जैसे जिलों में भी तैनात रहकर विकास की गंगा बहाई है। लखीमपुर खीरी के ब्लॉक निघासन में लगभग तीन वर्ष के कार्यकाल में इन्होंने ब्लॉक क्षेत्र में जमकर विकास कार्य करवाए जिसे देख आज भी लोग इनकी सराहना करते नही थकते। गुरुवार को राकेश कुमार सिंह के प्रमोशन का आदेश आने के बाद इनके परिवार व इष्टमित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई देने वालों का तांता लग गया, दूरभाष के माध्यम से भी राकेश कुमार सिंह को बधाई मिल रही है।
प्रतिभा टाईम्स परिवार राकेश कुमार सिंह के प्रमोशन पर बधाई देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।