एक ऐसा विधायक जिसने पिता के सम्मान में आज तक खाली छोड़ रखी उनकी कुर्सी।

विज्ञापन

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखनऊ। जनपद लखीमपुर खीरी का एक ऐसा विधायक जिसका हमेशा एक ही नारा रहा “एक ही नारा भाई चारा” इस उद्देश्य पर चलते हुए उसने एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच बार विधानसभा का चुनाव जीतकर जनता के प्यार को हासिल किया।

यूपी के इन जिलों में लगातार इतने दिन होगी झमाझम बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।

हम बात कर रहे गोला विधानसभा सीट से विधायक रहे स्व० अरविंद गिरि की जिनकी लोकप्रियता के चर्चे आज भी लोगों की जुबां से सुनने को मिलते है। आज बेशक वो हमारे बीच नहीं है मगर उनके त्याग व जनता के प्रति स्नेह को लोग भुला नहीं पा रहे है यहीं कारण है कि उनके बाद जनता ने उनके पुत्र अमन गिरि को विधायक चुना। अपने पिता के कदमों पर चलकर अमन भी जनता की सेवा के लिए कभी पीछे नहीं हटे।

भाजपा के निवर्तमान सांसद ने फेसबुक पर बयां किया अपना दर्द तो दूसरी तरफ से भी प्रतिक्रिया में आया ये जवाब।

विधायक अमन गिरि की एक बात की चर्चा इन दिनों जोरों से हो रही और चर्चा होनी भी चाहिए क्योंकि आज के युग में ऐसा अमूमन कम ही सुनने व देखने को मिलता है। चर्चा लोगों में यह है कि स्व० विधायक अरविंद गिरि के जाने के बाद से आज तक उनका पुत्र विधायक अमन गिरि अपने पिता की कुर्सी पर नहीं बैठा बल्कि उनकी कुर्सी के पड़ोस में एक अलग कुर्सी डालकर वह उस कुर्सी पर बैठते है और लोगों की समस्याओं को सुनते है।
एक बेटे के लिए स्व० पिता के प्रति अपार सम्मान देख लोग बिना सराहना किए नहीं रह पाते। विधायक अमन गिरि ने पिता के सपनों को पूरा करना ही अपना सपना बना लिया है और विधानसभा गोला में विकास की गंगा बहा रहे है।

पति ने अपनी मौजूदगी में पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई, वजह जान आप चौक जायेंगे।

अमन गिरि सबसे कम उम्र के युवा भाजपा विधायक है जो अपने स्व० पिता के बताए गए सिद्धांतों पर चलते है। उनका कहना है कि आज तक वो अपने पिता की कुर्सी पर बैठने के बारे में कभी सोचा ही नहीं उन्हें ऐसा लगता है कि पिता जी आज भी उसी कुर्सी पर बैठकर जनता की समस्याओं को देखते है। इसलिए उनकी कुर्सी के पड़ोस में कुर्सी डालकर जनता की समस्याओं को हम सुनते है व उनकी हर संभव मदद भी करते है।

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, पूरा मामला जान पुलिस भी रह गई हैरान।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV