242 में से थे 2 चेहरे ऐसे, जिनका हर सपना इस फ्लाइट में दफन हो गया।।

विज्ञापन

लखनऊ। एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया का एक विमान एक बड़े हादसे का शिकार हो गया। लंदन जा रही इस फ्लाइट में उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया भी सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
नीरज लवानिया, आगरा के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी माने जाते थे। अपर्णा लवानिया पेशे से शिक्षिका थीं और दोनों लंदन टूर के लिए रवाना हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया विमान हादसे का शिकार, 242 लोगों की दर्दनाक मौत।

हादसा कैसे हुआ?

यह फ्लाइट जैसे ही अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक-ऑफ कर रही थी, कुछ ही सेकंड्स बाद इंजन में तकनीकी खराबी की वजह से वह पास के एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 10 चालक दल के सदस्य भी शामिल थे। इस भीषण हादसे में अब तक 87 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान

विमानन कंपनी एयर इंडिया के स्वामित्व वाले टाटा ग्रुप ने घोषणा की है कि मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की राहत राशि दी जाएगी, साथ ही घायलों का पूरा इलाज कंपनी अपने खर्चे पर कराएगी।

आगरा में शोक की लहर

नीरज और अपर्णा की मौत की खबर जैसे ही आगरा पहुंची, उनके मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग और रिश्तेदार परिवार के घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। नीरज लवानिया को समाजसेवा में भी काफी सक्रिय माना जाता था।

साधारण ट्रक ड्राइवर राजेश ने बना दी 1 करोड़ की कोठी, आखिर क्या है पूरा माजरा।। VIDEO

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

2 thoughts on “242 में से थे 2 चेहरे ऐसे, जिनका हर सपना इस फ्लाइट में दफन हो गया।।”

Leave a Comment

Live TV