विधेयक के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया संयुक्त रूप से पूर्ण रूप कलम बंद हड़ताल।

विज्ञापन

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन खीरी। उत्तर प्रदेश बार कांउसिल के निर्देशन में सिविल बार व तहसील बार के वकीलों ने संयुक्त रूप से पूर्ण रूप कलम बंद हड़ताल करते हुए उपनिबंधक कार्यालय का घेराव कर विधेयक के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की है।

मंगलवार को सिविल बार एशोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, मंत्री हरिनंदन लाल व तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अम्बरीश श्रीवास्तव, मंत्री टीएल यादव सहित सैकड़ो वकीलो एवं बैनामा लेखको ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरुद्ध बार कांउसिल आफ उत्तर प्रदेश के निर्देशन में कलम बंद हड़ताल की और उपनिबंधक कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया तथा विधेयक को काला कानून बताते हुए जमकर नारेबाजी की है। इस कलम बंद हड़ताल के कारण वादकारियों को वापस लौटना पड़ा तथा राजस्व विभाग को भी खाशा नुकसान हुआ होगा।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 215 जोड़ों की हुई शादी, उपहार के साथ में मिले 35 हजार रुपए।

इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सुबोध पांडेय, वीरेंद्र प्रकाश रुहेला, ब्रह्मप्रकाश, पंकज जायसवाल, दिनेश गुप्ता ,राम गोपाल, रवि गुप्ता, चंद्रकेश, राकेश शुक्ला, रूपेश श्रीवास्तव, मेजर सिंह, मनोज जायसवाल, राहुल गुप्ता, हरिओम गुप्ता, धर्मेश यादव, रजीउल्ला खान, सुरेन्द्र मिश्रा, सुमित सिंह, शेलेंद्र सिंह, उपेंद्र कश्यप सहित तमाम वकील मौजूद रहे।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV