रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन (लखीमपुर खीरी)। सिंगाही घोसियाना के पास एक सड़क हादसे में एडीओ पंचायत विजय गुप्ता व स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजेश कुमार को गंभीर चोटे आई।
रात के अंधेरे में नाग ने उगल दी मणि मगर जरा सी आहट पर मणि को निगल हो गया गायब, देखें वायरल वीडियो।
बुधवार को ब्लॉक निघासन में तैनात एडीओ पंचायत विजय गुप्ता स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजेश कुमार के साथ उनकी बाइक पर सवार होकर एक शिकायत की जांच करने मांझा जा रहे थे। रास्ते में सिंगाही से पहले घोसियाना के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सीधी जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार एडीओ पंचायत व राजेश कुमार उछल कर दूर गिरे और टक्कर मारने वाला वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया।
गन्ना किसानों के लिए बड़ी खबर, इस प्रजाति को योगी सरकार ने किया प्रतिबंधित।
रास्ते से गुजर रहे सूथना बरसोला के पंचायत मित्र इमरान ने दोनों घायलों को आनन फानन में सीएचसी निघासन पहुंचाया। जहां ज्ञात हुआ कि दोनों घायलों के पैर कई जगह से टूट गए है। राजेश कुमार के गर्दन के नीचे गहरा जख्म भी है जिससे रक्तस्राव अधिक हुआ है। फिलहाल डॉक्टरों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही बीडीओ जयेश कुमार सिंह सीएचसी पहुंचे और दोनों घायलों का हाल चाल जाना व अपनी निजी गाड़ी से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
यूपी के इन जिलों में तेज गरज चमक के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।
ब्लॉक के एक जिम्मेदार अधिकारी के सड़क हादसे की खबरें जैसे ही वायरल हुई वैसे ही ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारियों में भी अफरा तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन का सुराग लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है।
मोदी सरकार इस योजना के तहत दे रही 10 लाख तक का लोन, आवेदन यहां से करें।