रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन(लखीमपुर खीरी): ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए सरकार ने करीब आठ वर्ष पूर्व लालपुर पंचायत में पानी की टंकी का निर्माण कराया था। मगर दुर्भाग्य ये रहा की शुरू से ही लाखों की लागत से बनी टंकी से लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि पानी के लिए पानी की तरह रुपये तो बहाए गए, लेकिन इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल सका।
पारंपरिक खेती छोड़ किसान ने शुरू की इस फसल की खेती, किसान को हो रहा बेहतर मुनाफा।
बताया जाता है कि विभागीय उदासीनता के कारण सरकार के लाखों रुपये पानी की तरह बह गए, लेकिन ग्रामवासियों को एक बूंद पेयजल नसीब नहीं हो सका। शुद्धजल के लिए टकटकी लगाये बैठे ग्रामवासी आठ साल से शुद्ध पेय जल के लिए तरस रहे है, लेकिन इतना लंबा समय बीतने के बाद भी टंकी से पानी की सप्लाई चालू नही हुई। अब यह टंकी ग्रामवासियों के लिए सिर्फ दिखावटी शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है।
दिल को झकझोर कर रख देने वाला एक और प्रकरण, पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा! वीडियो
इस मामले में खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह ने बताया कि किन खामियों के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही है इसका पता लगाकर जल्द ही पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी।
परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड उड़ा ले गया चील, फिर जो हुआ… देखें पूरा वीडियो!!