साप्ताहिक राशिफल
मेष: यह सप्ताह बीते हफ्ते के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर और शुभ फल दिलाने वाला साबित होगा। इस सप्ताह आपकी कामना से कहीं अधिक धन और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। अटके हुए कार्यों में गति आएगी। किसी योजना अथवा किसी व्यक्ति के पास फंसा हुआ पैसा आसानी से निकल आएगा।
वृष: इस सप्ताह आप अपने करियर और कारोबार पर पूरी तरह से फोकस करते हुए नजर आएंगे। आपका प्रयास अपने कार्यों में अधिक से अधिक सफलता और लाभ प्राप्त करने का रहेगा। हालांकि ऐसा करते समय आपको अपने सेहत और संबंधों पर भी ध्यान देना होगा।
मिथुन: यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपकी बहुप्रतीक्षित कामना पूरी हो सकती है। आपके अटके हुए कार्यों में गति आएगी। करियर-कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शुभता लिए है। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी।
कर्क: इस सप्ताह आपका मन किसी अनजान भय को लेकर ग्रसित रहेगा। कामकाज में अचानक आने वाली अड़चन के चलते मन चिंतित रहेगा। इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को उनके परिश्रम के अनुसार फल नहीं मिलने पर मन में निराशा और आत्मविश्वास में कमी देखने को मिलेगा।
सिंह: इस सप्ताह सभी को मिलाकर सधे हुए कदमों से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हैं तो उन्हें निश्चित रूप से मनचाही सफलता मिल जाएगी। पेशेवर लोगों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन या वाहन आदि को क्रय करने की योजना बना रहे थे तो वह इस सप्ताह साकार होती हुई नजर आएगी।
कन्या: इस सप्ताह किसी भी निर्णय को जल्दबाजी अथवा भावनाओं में बहकर लेने से बचना होगा अन्यथा उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस सप्ताह बहुत ज्यादा भागदौड़ भरी रहने वाली है। इस दौरान आपको छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करने पड़ सकते हैं।
तुला: यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ एवं सार्थक साबित होने जा रहा है। इस सप्ताह आपको अपनी मेहनत और प्रयास का पूरा फल मिलेगा। इस सप्ताह तमाम तरह के कार्यों को लेकर बनाई गई रणनीति कामयाब होगी। करियर और कारोबार में मिलने वाली सफलता और लाभ के चलते आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी बनी रहेगी।
वृश्चिक: यह सप्ताह शुभता और सफलता लिए है। इस सप्ताह आपको स्वजनों और शुभचिंतकों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। कोई बहुप्रतीक्षित समाचार प्राप्त होगा। किसी व्यक्ति विशेष से मेल-मुलाकात के योग बनेंगे। सत्ता-सरकार से संबंधित अटके हुए कार्य पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी।
धनु: इस सप्ताह बहुत सधे हुए कदम के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह एक छोटी सी भूल आपके लिए बड़े नुकसान का कारण बन सकती है। ऐसे में किसी भी कार्य को पूरी जिम्मेदारी और बेहतर तरीके से पूरा करने का प्रयास करें। अपने कार्य को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल बिल्कुल भी न करें।
मकर: यह सप्ताह थोड़ा आपाधापी से भरा रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत लबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा से होगी। यात्रा थकान भरी तथा उम्मीद से कम फल प्रदान करने वाली साबित होगी। इस सप्ताह धन का लेनदेन करते समय खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। बहुत सोच-विचार कर ही किसी को धन उधार दे अन्यथा उसको वापस लेने में परेशानी उठानी पड़ सकती है।
कुंभ: इस सप्ताह आपके कार्य धीमी गति से ही सही लेकिन आगे बढ़ते हुए नजर आएंगे। करियर-कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं सुखद एवं मनचाही सफलता दिलाने वाली साबित होंगी। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रिय व्यक्ति के घर आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा।
मीन: यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। ऐसे में किसी भी दिशा में बहुत सोच-समझकर कदम उठाने की आवश्यकता रहेगी। यदि आपका कार्यक्षेत्र में किसी के साथ विवाद चल रहा है तो उससे उलझने की बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस करना बेहतर रहेगा। इस सप्ताह भावनाओं में बहकर रोजी-रोजगार में बदलाव करने का प्रयास न करें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है।