120 शिकायते धरी रह गईं, बबूल के पेड़ से लटका मिला मासूम, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर।

विज्ञापन

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन खीरी। गुरुवार को निघासन क्षेत्र में झंडी चौकी अंतर्गत एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां घास काटने गए करीब 10 वर्षीय दलित बालक का शव गांव के पास स्थित केले के खेत में बबूल के पेड़ से लटका मिला। मासूम की इस दुखद मृत्यु ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है।

मृतक के पिता जमुना की तहरीर पर पुलिस ने नय्यूम, जाहिद, मुमताज, छोटे समेत एक अज्ञात व्यक्ति पर हत्या व एससी/एसटी एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष और आरोपियों के बीच पिछले आठ माह से ज़मीनी विवाद चल रहा था, जिसको लेकर पीड़ित परिवार द्वारा प्रशासन को लगभग 120 प्रार्थनापत्र दिए गए थे, परन्तु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

8 वर्षीय बच्चे का शव पेड़ से लटकता मिला, जाने आखिर क्या है पूरा मामला?

घटना के बाद लापरवाही के आरोप में झंडी चौकी इंचार्ज दुर्गेश शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
शुक्रवार को जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव वापस पहुंचा, तो किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती की। इस दौरान भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने मृतक परिवार से मुलाकात कर घटना की निंदा की तथा प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

तीन प्रयास, एक सपना और अटूट हौसला ! सीओ महक शर्मा की अफसर बनने की यात्रा।।

भीम आर्मी की मांगें

  • मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹50 लाख की आर्थिक सहायता
  • डीएम कोष से ₹5 लाख की तत्काल मदद
  • परिवार को 1 एकड़ कृषि भूमि और आवास 15 दिन में उपलब्ध कराया जाए
  • मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दो माह के भीतर आरोपियों को फांसी या आजीवन कारावास की सजा दी जाए
  • परिवार को स्थायी पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए

एसडीएम निघासन राजीव निगम और सीओ महक शर्मा ने पीड़ित पक्ष को निष्पक्ष जांच और त्वरित न्याय का आश्वासन दिया। देर शाम ग्रामीणों की उपस्थिति में मृतक का अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।

लाजवाब माइलेज, आकर्षक फीचर्स और धांसू लुक के साथ लांच हुई TVS SR 160

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV