8 वर्षीय बच्चे का शव पेड़ से लटकता मिला, जाने आखिर क्या है पूरा मामला?

विज्ञापन

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। थाना निघासन अंतर्गत झंडी चौकी क्षेत्र के गांव जुम्मनपुरवा में एक 8 वर्षीय बच्चे का शव केले के खेत में लटकता हुआ पाया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है।

गुरुवार को जुम्मनपुरवा निवासी जमुना का 8 वर्षीय इकलौता पुत्र पप्पू घर से घास लेने के लिए गया था। देर शाम जब वह घर पर वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसे तलाश करने की कोशिश की मगर वह नहीं मिला। तभी जानकारी मिलती है कि गांव के ही समीप लायक अली के केले के खेत में बबूल के पेड़ से 8 वर्षीय पप्पू का शव लटकता मिला है। जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया।

सूचना पर थाना निघासन की पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की मगर परिजनों ने शव को उतारने नहीं दिया। परिजनों ने झंडी चौकी इंचार्ज दुर्गेश शर्मा व गांव के ही कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए है। परिजनों की मांग थी कि मौके पर डीएम व एसपी आए तो शव को पेड़ से उतरने देंगे। जब निघासन पुलिस से बात नहीं बनी तो एसडीएम राजीव निगम व एडिशनल एसपी पवन गौतम मौके पर पहुंचे तब जाकर परिजन माने।

तीन प्रयास, एक सपना और अटूट हौसला ! सीओ महक शर्मा की अफसर बनने की यात्रा।।

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा शख्त से शख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सीओ महक शर्मा, कोतवाल महेशचंद्र के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार का गांव के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसको लेकर कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया मगर उस पर कोई विचार नहीं किया गया। प्रकरण झंडी चौकी पुलिस के पास भी पहुंचा था मगर आरोप है कि झंडी चौकी पुलिस ने पीड़ित को ही धमका कर भगा दिया था।
फिलहाल पुलिस हर पहलुओं पर जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। इंस्पेक्टर महेश चंद्र ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर झंडी चौकी इंचार्ज दुर्गेश शर्मा को लाइन हाजिर किया गया है।

वीडियो वायरल: स्टेडियम में महिला IPS से उलझे BJP MLC, मचा सियासी तूफान।।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV