मां के गहने बेच पत्नी को बनाया अफसर! अब वो बोली मुझे प्रेमी के साथ रहना है, उसके बाद जो हुआ सब हैरान।।

विज्ञापन

बिहार। कभी जिसे अपना कल संवारने के लिए हर तरह से मदद दी, उसी ने वादा तोड़ दिया—यह विश्वास को धता बताने वाली घटना बिहार के वैशाली जिले से सामने आई है।
यहां के रहने वाले पंकज ने अपनी वाइफ पूजा की पढ़ाई के लिए बड़ी तकलीफें झेली। पंकज ने अपनी माता जी के जेवर तक बेच डाले जिससे उनकी वाइफ को अच्छी पढ़ाई और नौकरी मिल सके। इन तकलीफों का नतीजा भी मिला—पूजा की नियुक्ति फायर ब्रिगेड में हो गई।

मानसून की शुरुआत! यूपी के इन जिलों में इतने दिनों तक होगी झमाझम बरसात, अलर्ट जारी।।

नौकरी लगने के बाद जो हुआ उसने पंकज की जिंदगी उजाड़ दी। फायर ब्रिगेड की ट्रेनिंग के दौरान पूजा की नजदीकियां उसके सहकर्मी राहुल नामक फायरमैन की और ज्यादा बढ़ने लगीं। जल्द ही दोनों के बीच अवैध संबंध की बातें सामने आने लगीं।
पंकज ने जब इस अवैध संबंध का विरोध किया तो पूजा ने अपने पति व 4 साल की मासूम बेटी को भी घर से बाहर कर दिया और आशिक के साथ रहने की जिद पर अड़ गई।

इंसानों की तरह बोलने वाला कौआ, वीडियो देखकर वैज्ञानिक भी हैरान!! VIDEO

पंकज का कहना है कि उसने पूजा की हर जरूरत पूरी की और अपना सबकुछ दांव पर लगाया था। लेकिन आज वह बेटी को लेकर समाज में दर-दर भटक रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण की अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है।

वर्दी का नशा या शराब का? लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस का शर्मनाक वीडियो वायरल !! VIDEO

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV