रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन खीरी। जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में निघासन ब्लॉक की फैमिली आईडी प्रगति बेहद निराशाजनक पाई गई। अब तक महज 34.43 फीसदी काम पूरा होने पर बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए सभी पंचायत सहायकों का मानदेय अगले आदेश तक रोक दिया है।
मानसून की शुरुआत! यूपी के इन जिलों में इतने दिनों तक होगी झमाझम बरसात, अलर्ट जारी।।
उन्होंने बताया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल ‘फैमिली आईडी एक परिवार, एक पहचान’ योजना को लेकर लगातार निर्देश और समीक्षा के बावजूद काम में लापरवाही सामने आई है। बार-बार निर्देश देने के बावजूद पंचायत सहायक काम में रुचि नहीं ले रहे थे। इसी वजह से कार्रवाई की गई।
900 मुस्कानें एक साथ खिलीं, जानिए धौरहरा में क्या हुआ ऐसा खास।।