लखीमपुर खीरी (धौरहरा)। गुरुवार को धौरहरा के बीआरसी कार्यालय प्रांगण में सामाजिक अधिकारिता कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के कैबिनेट मंत्री बी.एल. वर्मा ने शिरकत की और नौ सौ से अधिक दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र और अन्य सहायक उपकरण वितरित किए।
यह कैंप सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया था। कैंप का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों की उपलब्धता के साथ-साथ उनके अधिकारों व सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था।
इंसानों की तरह बोलने वाला कौआ, वीडियो देखकर वैज्ञानिक भी हैरान!! VIDEO
मंत्री वर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सोच है कि समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिले। दिव्यांगजनों को सक्षम और स्वावलंबी बनाना हमारी प्राथमिकता है।”
कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों की पहचान पहले से की गई थी और उपकरणों का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया। कैंप में प्रमाण पत्र बनवाने, पंजीकरण कराने और अन्य सहायताओं के लिए विशेष काउंटर भी लगाए गए थे।
अब सिर्फ 10 हजार में Hero की Bike, जल्द करें बुकिंग कहीं देर न हो जाए।।