जिस सांप को बचाया उसी ने डस कर ले ली जान, पूरा खौफनाक मंजर कैमरे में कैद!! VIDEO

विज्ञापन

सोशल मीडिया। धरती पर रहने वाले जीव-जंतु और पेड़-पौधे धरती मां का गहना है और इनके बिना उनका श्रृंगार अधूरा है। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि धरती पर रहने वाले जीव जंतुओं को बचाए और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर छोड़े मगर जहरीले जीव जंतुओं का रेस्क्यू जरा ध्यान से करने योग्य होता है। क्योंकि कभी कभी अनजाने में ऐसी घटनाएं हो जाती है कि बाद में पछताना पड़ता है।

बताते चलें कि बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले जय कुमार सहनी सांपों को पकड़ने का काम करते थे और फिर उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ देते थे। इन्होंने सैकड़ों सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें जंगलों में छोड़ा मगर उन्हें क्या पता था कि यही सांप की वजह से उनकी जिंदगी चली जाएगी।

एक ऐसा आईपीएस अधिकारी जिनके नाम से ही अपराधियों की पतलून हो जाती थी गीली, सरकार ने दिया था सेवाविस्तार।

दरअसल गुरुवार को ताजपुर के हरपुर भिंडी वार्ड संख्या-3 के रहने वाले जय कुमार सहनी के पास पड़ोस के गांव से ही फोन पर जानकारी मिलती है कि कोबरा सांप घर में घुसा है। सूचना पर जय कुमार पहुंचते है और सांप को पकड़ते है। सांप को पकड़ने के बाद उसकी क्विचल को छुड़ाने लगते है तभी सांप उनके अंगूठे में काट लेता है। सांप के काटने के बाद उन्हें आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया जाता है जहां से रेफर कर उन्हें जिला अस्पताल भेजा जाता है मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही जय कुमार दम तोड़ देते है। जय कुमार सहनी बिहार में स्नैकमैन के नाम से प्रसिद्ध थे और न जाने कितने सांपों को उन्होंने रेस्क्यू कर बचाया मगर जरा सी चूक के चलते उनकी जिंदगी चली गई।

यूपी के इन जिलों में इतने दिनों तक तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV