निघासन(लखीमपुर खीरी): पुलिस द्वारा दो पशुओं की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को थाना निघासन पुलिस टीम द्वारा इंस्पेक्टर महेश चंद के दिशा-निर्देशन में पशु चोरी की घटना में शामिल अभियुक्तगण अमित, शंकर, रितेश व छोटू उर्फ गुड्डू को ग्राम बिरजापुरवा के पास स्थित नहर से पुलिस ने हिरासत में लिया। जिनके कब्जे से एक भैंस व एक पड्डा की बरामदगी हुई है। नियमानुसार अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गन्ना किसानों के लिए जरूरी खबर, इस प्रभावी नियंत्रण के लिए योगी सरकार ने जारी की एडवाइजरी।
बताते चलें कि मंगलवार को शारदा प्रसाद पुत्र रघुनाथ निवासी वार्ड नं0 04 गांधीनगर के घर से एक भैस व एक पड्डा चोरी हो गया था। जिसके चलते पुलिस ने प्रार्थनापत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान उपरोक्त आरोपियों के नाम प्रकाश में आए तो पुलिस तलाश शुरू कर दी थी।