रिपोर्ट:- दीप शंकर मिश्र “दीप”
लखनऊ। 30 अप्रैल यानि आज के दिन दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का रिटायरमेंट है। ऐसे में लोगों के बीच में एक प्रश्न उठ रहा है कि योगी सरकार खाली हो रहे महत्वपूर्ण पदों पर किस अधिकारियों की तैनाती करती है।
ज्ञात हो कि यूपी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपर मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग व 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण सिंघल बुधवार को सेवानिवृति हो रहे है।
गन्ना किसानों के हित में योगी सरकार ने जारी किए ये निर्देश, ऐसे लोगों पर होगी कार्यवाही।
वरिष्ठ आईएएस मोनिका एस गर्ग के पास अपर मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त जैसा महत्वपूर्ण विभाग है तो वहीं वरिष्ठ आईएएस अरुण सिंघल इस समय केंद्र सरकार में महानिदेशक, भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के पद पर तैनात है।
अब योगी सरकार के जहन में एक ही प्रश्न उठ रहा होगा कि अपर मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पद पर किस अधिकारी को तैनात किया जाए। वैसे इस पद पर जो सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी होगा उसको कमान सौंपी जा सकती है। जिसके चलते वरिष्ठता के आधार पर 1989 बैच के आईएएस अधिकारी एसपी गोयल का नाम सबसे आगे चल रहा है तो वहीं अन्य अधिकारियों की दावेदारी भी कमजोर नहीं मानी जा रही है।
मौजूदा मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह भी जुलाई 2025 में रिटायर हो रहे है यदि उनका सेवा विस्तार नहीं हुआ तो सरकार को मुख्य सचिव के लिए भी विकल्प तलाशना होगा। वैसे वरिष्ठता के आधार पर एसपी गोयल इस वक्त पहले पायदान पर है मगर 1989 बैच के आईएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी यूपी में वापसी करते है तो मुख्य सचिव के लिए उनकी भी दावेदारी हो सकती है।
पाकिस्तान भेजे जाने को लेकर सीमा हैदर का रो-रो कर बुरा हाल, सरकार से लगाई ये गुहार!! VIDEO



