पीलीभीत। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक बाघ घास खाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो इस वजह से भी वायरल है क्योंकि एक कहावत है की “शेर कभी घास नहीं खाता” मगर इस वीडियो में शेर घास खाता दिख रहा है। फिर क्या लोगों ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा की शेर भी घास खाता है और वायरल कर दिया।
पूरा मामला यह है की पीलीभीत के टाइगर रिजर्व में एक बाघ अजगर का शिकार करता है। जिसके बाद वह अपने आपको असहज महसूस करता और वीडियो में बाघ बैचेन भी नजर आता है। जिसके चलते कुछ देर तो वह मृत अजगर के चारों तरफ टहलता है मगर थोड़ी बाद वह पास में लगी घास को खाने लगता है। घास को खाने का वैज्ञानिक कारण यह भी है की जब कोई जानवर ऐसी चीज खा लेता है जिससे बाद वह अपने आपको असहज महसूस करता है। असहजता को दूर करने के लिए वह घास खाते है ताकि उन्हें उल्टी हो जाए और उल्टी होने के बाद उनकी बैचेनी असहजता भी खत्म हो जाती है। ठीक वही इस वीडियो में है। शेर घास इसलिए खा रहा है ताकि उसे उल्टी हो जाए। फिलहाल वन विभाग के कर्मचारी केमरे के माध्यम बाघ पर नजर रख रहे है की उसे कोई समस्या तो नही है। बाघ पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है।