लखनऊ। प्रदेश के गन्ना किसानों को विभाग ने अलर्ट करते हुए पायरिला कीट से बचाव के लिए निर्देश जारी किए है। दरअसल इन दिनों गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके चलते गन्ने की फसल पर पायरिला कीट ने हमला बोल दिया है। यह कीट फसल के पत्तों व तनों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। जिससे किसानों की मेहनत को यह कीट पल भर में ही नष्ट कर देता है। शासन ने सभी जिलों को निर्देश देते हुए फसल को कीट से बचाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है।
तेज आंधी तूफान ने उजाड़ दिया गरीब परिवार का आशियाना, बाल-बाल बचा परिवार।।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गन्ना विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई है की यह कीट जिसका नाम पायरिला है। यह गन्ने की फसल के ऊपरी हिस्से को नष्ट कर देता है। यह फसल के के नए हिस्से को पूरी तरह से नष्ट करता है जिससे गन्ने ग्रोथ पूरी तरह से रुक जाती है और फसल कमजोर होने लगती है। सबसे चिंताजनक बात तो यह है की इस कीट की संख्या इतनी तेजी फैलती है की कुछ ही दिनों में पूरी फसल इसकी चपेट में आ जाती है।
किसान ने शुरू की गन्ने की ऐसी खेती की विभाग भी हैरान, जैविक खेती से बनाई अपनी अलग पहचान।
यह कीट मुख्यता गन्ने की नई पत्तियों पर अंडा देकर अपना परिवार बढ़ाकर फसल को चौपट करते है। गन्ने में बढ़ते इस रोग को देखते हुए विभाग चिंतित है तो वहीं किसानों की मेहनत बेकार न हो इसके लिए विभाग ने सर्वे भी शुरू कर दिया है।
पायरिला कीट को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है व चीनी मिलों को शख्त निर्देश दिए गए है की किसानों को इस कीट के बारे में जानकारी दें।
इस पत्रकार ने तो एसडीएम व तहसीलदार की बोलती बंद कर दी, सब देखते रह गए!! VIDEO