खेल जगत। रविवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट का मुकाबला हुआ। जिसमे न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा व शुभमन गिल अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए वहीं विराट कोहली का बल्ला भी खामोश रहा मगर उसके बाद श्रेयस अय्यर व अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। हार्दिक पंड्या ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा मगर केन विलियमसन ने पारी को संभालते 81 रन बनाए मगर टीम को जीत नही दिला पाए। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती की धुआंधार बॉलिंग के आगे न्यूजीलैंड का कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं सका और 45 ओवर में 205 रन बनाकर न्यूजीलैंड की टीम ढेर हो गई।
भारतीय टीम की बैटिंग लाइन कुछ इस तरह रही
भारत से सर्वाधिक रन श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों पर 79 रन बनाए, हार्दिक पंड्या ने 45 गेंदों पर 45 रन बनाए, अक्षर पटेल ने 61 गेंदों पर 42 रन बनाए, केएल राहुल ने 29 गेंदों पर 23 रन बनाए, रोहित शर्मा ने 17 गेंदों पर 15 रन बनाए, विराट कोहली ने 14 गेंदों पर 11 रन बनाए, शुभमन गिल ने 7 गेंदें खेलकर 2 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की बॉलिंग लाइन कुछ इस तरह रही
न्यूजीलैंड की तरफ से तूफानी गेंदबाजी करने वाली मैट हेनरी ने 8 ओवरों में 42 रन देकर 5 विकेट झटके, रचिन रविंद्र ने 1 विकेट, मिक्चल सेंटर ने 1 विकेट, कयेल जेमिशन ने 1 विकेट, विल ओ राउरके ने 1 विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की बैटिंग लाइन कुछ इस तरह रही
केन विलियमसन ने 120 गेंद खेलकर अपने टीम के लिए सर्वाधिक 81 रन जोड़े। विल यंग ने 35 गेंदों पर 22 रन बनाए, ड्रॉयल मिक्चल ने 35 गेंदों पर 17 रन बनाए। टॉम लेथम ने 20 गेंदों पर 14 रन बनाए, मिक्चल सेंटर ने 31 गेंदों पर 28 रन बनाए, ग्लेन फिलिप्स ने 8 गेंदों पर 12 रन बनाए।
भारतीय टीम की बॉलिंग लाइन कुछ इस तरह रही
वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए, हार्दिक पंड्या ने 1 विकेट लिया, अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया, रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।
TATA की इस गाड़ी ने मार्केट में मचाया धमाल, कम कीमत में शानदार फीचर्स से भरपूर।